गया मे आने वाले निकाय चुनाव में मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के लिए जहोजेहाद शुरू हो गई है, नगरपालिका शंशोधन अध्यादेश लागू लागू हो जाने के बाद सीधे जनता द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव के घोषणा के बाद संभावित उम्मीदवार द्वारा खुद को सुरमा साबित करने में हर सम्भव साबित की जा रही है ।
इसी कड़ी में अनुसूचित जाति से आने वाली सामाजिक एवं जुझारू नेत्री डॉ कुमारी गीता पासवान गया नगर निगम के मेयर पद पर ताल ठोकने का मन बनाई है, इसके लिए अभी से ही अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क अभियान में जुट गई है कई वार्ड में आम मतदाताओं से सम्पर्क कर पक्ष में समर्थन मांगा इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले गया शहर का जिस हिसाब से विकाश होना चाहिए था वह नही हो पाया है जनता अब बदलाव चाहती है , उन्होंने बताई कि यदि चुनाव में जनता का समर्थन मिला तो गया नगर निगम क्षेत्र में जनता का सेवक बनकर जन समस्याओं पर खड़ा उतरूंगी
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस