बिहार में एनडीए गठबंधन छोड़ते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात करके सीएम पद से इस्तीफा दिया. साथ ही उन्होंने 164 विधायकों के समर्थन के साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ फिर बिहार में नई सरकार बनाने जा रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था. लकिन अब बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राहें अलग हो चुकी हैं. कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे. अब ये तय हो गया है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूट गया है.
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपाने के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. वहा वे आगे की रणनीति पर तेजस्वी यादव संग बात कर रहे हैं.