धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी विभाग के जिला अध्यक्ष मनोज यादव के अध्यक्षता में आगामी प्रस्तावित धनबाद नगर निगम के चुनाव के संबंध में आवश्यक बैठक रंगाटांड स्थित गरीब गेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि आगामी प्रस्तावित धनबाद नगर निगम का चुनाव में मेयर का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी विभाग आलाकमान से आग्रह करती है कि भाजपा धर्म के आधार पर वोटों का बिखराव कर चुनाव जीतने का प्रयास करती है ऐसी सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हमें ऐसे समाज – जाति के लोगों को मेयर का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए जिस समाज – जाति का जनाधार धनबाद नगर निगम क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा हो पिछले धनबाद नगर निगम 2015 मेयर का चुनावी परिणाम देखने से यह स्पष्ट है कि भाजपा के मेयर जिस समाज – जाति से आते हैं उसके बाद सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाला जाति – समाज कुर्मी महतो वर्ग के उम्मीदवारों का है जो लगभग एक लाख है उसके बाद अंसारी समाज जो लगभग पचास हजार है यादव एवं वैश्य समाज के उम्मीदवारों को लगभग तीस-तीस हजार मत प्राप्त किए थे हम आलाकमान से मांग करते हैं कि चुनावी समीकरण को देखते हुए सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति को मेयर का उम्मीदवार बनाया जाए जो भाजपा को हराकर धनबाद नगर निगम में कांग्रेस का झंडा लहराने का काम करें बैठक में मुख्य रूप से ए.आई.सी.सी सदस्य श्री मदन महतो जी, एन.एस.यू.आई के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पप्पू पासवान जी, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के चेयरमैन श्री राजू दास जी, युवा कांग्रेस के धनबाद नगर अध्यक्ष श्री मृत्युंजय सिंह जी , धनबाद जिला कांग्रेस के महासचिव श्री लाल बाबू यादव जी, रोहित महतो, चंदन चौरसिया, रामखेलावन यादव ,रवि साव , सुनील यादव, रमेश राय, बबलू यादव , विकास चंद्रवंशी, सूरज यादव, राज कुमार मंडल धरणीधर दुबे, पिंटू पांडे , सुमित श्रीवास्तव सहित दर्जनों कांग्रेसी मुख्य रूप से उपस्थित थे
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |