समता पार्टी और सेंटर फॉर ईलम तमिल के मंत्री संगठन ने केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन से मुलाकात की। पार्टी की ओर से प्रधान महासचिव एन. ए. खोण शामिल हुए। मुख्य रूप से तीन उद्देश्यों को लेकर यह मुलाकात किया गया। जिसमे श्रीलंका में ईलम तमिलों की दुर्दशा की ओर उनका ध्यान आकर्षित करना है। श्रीलंका में जातीय संघर्ष के लिए राजनीतिक समाधान की तलाश करना। ईलम तमिलों के खिलाफ की गई नरसंहार हिंसा के लिए उपचारात्मक न्याय की तलाश करना एवं ईलम तमिल की आत्मनिर्णय की मांग का समर्थन करना। श्रीलंका में तमिलों के खिलाप हो रहीं हिंसा के खिलाप समता पार्टी लगातार आवाज उठा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने इस मुलाकात को आवश्यक बताया है एवं प्रधान महासचिव के इस पहल को सकारात्मक पहल बताया है। पार्टी की ओर से हर सम्भव मदद की बात कही है एवं इस मुद्दे को पूरे देश के सामने रखने पर जोड़ दिया है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस