भारतीय जनता मजदूर यूनियन काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनमाथ नाथ विश्वास झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राम टहल नायक के नेतृत्व में रविवार को रांची प्रेस क्लब करम टोली चौक रांची में जनता मजदूर ट्रेड यूनियन का एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें कि धनबाद की रहने वाली बॉबी पांडे को प्रदेश महामंत्री का पद दिया गया वही बॉबी पांडे ने आजाद दुनिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि यूनियन का प्रदेश पदाधिकारी बनाते हुए मुझे सम्मान पत्र झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया है एवं मुझे महामंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया है इस नियुक्ति के बाद मैंने धनबाद में कोयलांचल वासियों को मजदूरों को हक के लिए लड़ने की पूरी कोशिश करूंगी उन्होंने कहा कि जब मैं मजदूर ट्रेड यूनियन का कोई भी सदस्य नहीं थी तब भी मैं मजदूरों की हक की लड़ाई के लिए हमेशा उसके साथ थी और जब मैं भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल के महामंत्री पद मुझे मिला है तो मैं कोशिश करूंगा कि धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड प्रदेश के मजदूरों को हद दिलाएं वहीं उन्होंने बताया कि या यह मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिस पर मैं पूरी तरह से खरा उतरने की प्रयास करूंगी बॉय पांडे की नियुक्ति होने के बाद धनबाद के कुलाचल वासियों में खुशी की लहर छाया हुआ है वहीं उन्हें शुभकामनाएं भी मिलना चालू हो गया है तभी बॉबी पांडे ने कहा कि मैं 2 दिनों के बाद धनबाद आऊंगी और धनबाद वासियों को भारतीय जनता मजदूर यूनियन काउंसिल के तरफ से मजदूरों के लिए हक की लड़ाई लड़ी और मेरी या प्रयास रहेगी कि मैं कॉल्यांचल वासियों के मजदूरों को उनकी हक दिला पाऊं
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |