गया में नगर प्रखण्ड के पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर मुखिया पद प्रत्याशी सुनीता देवी पति कृष्ण कुमार उर्फ गया मांझी चुनाव चिन्ह ब्रश छाप में हनुमान मंदिर परिसर में बैनर लगाकर आर्दश आचार सहिंता का उल्लंघन किया गया है वही दूसरी मुखिया पद अभ्यर्थी सुनिता देवी पति रामस्वरूप दास फलवैश बैनर लगाकर आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है इसके साथ पंचायत समिति पद के अभ्यर्थी विनोद कुमार चुनाव चिन्ह कुदार छाप के द्वारा चाकन्द बजार में बिना किसी अनुमति के दो फलैक्श लगाकर आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है इसी तरह सुचिता रंजन के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है रसलपुर नगर प्रखण्ड विन्ध्याचल सिन्हा सेक्टर दंडाधिकारी के द्वारा दिया गया है और ग्राम पंचायत सूर्य मंदिर बाली के प्रांगण में टीम द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए पाया गया कि जिला परिषद पद 19 के अनिता देवी संजु साव चुनाव चिन्ह लेटर वाक्स क्रं संख्या 03 के द्वारा 20×10 फिट फलैक्श बैनर लगा पाया गया था इसके अलावा अभ्यर्थी के द्वारा सामादुयिक भवन चांकनद डीह पर 5×8 फीट तथा 3×4 फीट के दो बैनर लगाया गया था इससे स्पष्ट अभ्यर्थी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए धार्मिक भावनाओं कका इस चुनाव में सहारा लिया गया है इसके साथ अभ्यर्थी सम्पत्ति विखपण अधिनियम की धारा का उल्लंघन किया गया हैऔर इसके बाद चाकन्द बजार भ्रमण के दौरान जिला परिषद अभ्यर्थी अनिता देवी पति दिनेश प्रसाद चुनाव चिन्ह चक्की जाता क्रं संख्या एक द्वारा चाकन्द बजार में दो बैनर फलैक्श लगा पाया गया है इसितरह और अभ्यर्थी जिला परिषद के लिए मुसरत खातुन के द्वारा भी पाया गया है जिसके उपर चाकन्द थाना में प्राथमिक दर्ज किया गया है
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस