जानें पूरा मामला पटना। अपने बयान से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इस बार के दिये बयान से राजनीतिक गलियारे में भूचाल आ गया है। मांझी के बयान पर बीजेपी नेता गजेंद्र झा ने कहा कि कोई भी ब्राह्मण का बेटा जीतन राम मांझी की जीभ काट दे, तो 11 लाख रुपये का ईनाम दिया जायेगा।इधर, भाजपा नेता गजेन्द्र झा सहित अन्य नेताओं के बयान पर हम प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने पलटवार किया है, कहा है कि किसकी मां ने दूध पिलाया है, जो मांझी की जीभ काट सके। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व अपने नेताओं को संभाले, नहीं तो परिणाम बुरे होंगे।
रिजवान ने कहा है कि जब मांझी ने जब खेद प्रगट कर दिया है, तो फिर मामले को तूल देना ठीक नहीं है। यहां बता दें कि जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को हरामी कह दिया था और सत्यनारायण पूजा को लेकर भी अपशब्द कहे थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस