*धनबाद* जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव जी के निर्देशानुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड आउटरीच अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला कांग्रेस कंट्रोल कमिटी की एक आवश्यक समीक्षा बैठक की गई ।
बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोविड आउटरीच अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित परिवारों एवं रोजगार विहीन लोगों से सीधा संपर्क कर जिला के सभी प्रखंड/नगरों के ग्राम,पंचायत, कस्वा,वार्ड में कोविड-19 के माध्यम से सभी घरों में जनसंपर्क कर प्रभावित परिवारों का आंकड़ा जिला के सभी प्रखंड एवं नगरों में संग्रहित की जा रही है।आगे श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 आउटरीच अभियान के माध्यम से कोविड-19 प्रभावित और मृतक परिवारों के सदस्यों का डाटा भी एकत्र करना इस अभियान का लक्ष्य है,साथ-साथ इस अभियान के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को डाटा तैयार कर उन परिजनों को शोक पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित किया गया है,इस अभियान के माध्यम से कोविड-19 से प्रभावित लोगों का आंकड़ा तैयार कर कई प्रखंड/नगर अध्यक्षों ने जमा किया है, बाकी सभी प्रखंड/नगर अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 12 जुलाई 2021 तक विहित प्रोफार्म में आंकड़ा संग्रहित कर विषय की महत्ता एवं गंभीरता को देखते हुए आवश्यक रूप से जिलाध्यक्ष के पास जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि दिनांक 14 जुलाई 2021 को रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री रामेश्वर उरांव जी द्वारा आहूत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की समीक्षा बैठक में जमा किया जा सके आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की निष्क्रियता एवं विफलता के कारण टीकाकरण का कार्य फेल हो रही है,कोविड से बचने का एक ही उपाय एवं जरूरी वैक्सीन है पर समुचित रूप से वैक्सीन को उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार असफल रही है, कांग्रेस पार्टी आउटरीच अभियान के माध्यम से मोदी सरकार का पोल खोलेगी, देश में मोदी सरकार कोविड-19 से प्रभावित एवं मृत व्यक्तियों की सूची को छुपा कर अपनी विफलता पर पर्दा डालने का काम कर रही है, केंद्र सरकार विशेषकर झारखंड राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं रहने के कारण केंद्र सरकार राज्यवासियों से भेदभाव करने का काम कर रही है,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार से मांग करती है कि धनबाद सहित पूरे राज्य में वैक्सीन की समुचित एवं दुरुस्त व्यवस्था कराने कार्य करें ताकि सभी लोगों को सुनिश्चित रूप से वैक्सीन लग सके।
कंट्रोल कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से योगेंद्र सिंह योगी,मनोज सिंह,रामप्रीत यादव,मनोज यादव,अनवर शमीम,कुमार गौरव,जितेश सिंह,प्रभात सुरोलिया,गंगा बाल्मीकि,पप्पू कुमार तिवारी मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या