वरिष्ठ कराटे कार एम. अली. को वर्ल्ड जीदोकवान फेडरेशन यू. एस. द्वारा ब्लैक बेल्ट सिक्स डेन से सम्मानित किया गया.
धनबाद :धनबाद के वरिष्ठ कराटे कार एम.अली. को वर्ल्ड जीदोकवान फेडरेशन यू एस द्वारा ब्लैक बेल्ट सिक्स डॉन से किया गया सम्मानित, मोअज्जम अली पिछले 1983 से मार्शल आर्ट का प्रैक्टिस कर रहे हैं उन्होंने अपने जीवन का लगभग 40 साल दिया है उन्होंने कठिन परिश्रम के बाद उन्होंने वर्ल्ड जिदोकवान ताइक्वांडो फेडरेशन की बेल्ट ग्रेडिंग में उन्हें सिक्स डॉन देकर उन्हें प्रोफेसर डॉक्टर ग्रैंड मास्टर जे एस हनजन एवं ग्रैंड मास्टर डॉ. इमैनुएल इकपेमे नाइंथ डान (कुकिवोंन) वर्ल्ड जिदोक्वान फेडरेशन एवं ई टी टी एफ द्वारा ब्लैक बेल्ट सिक्स डेन “डिग्री”से एम. अली. को सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें इंडिया का अध्यक्ष भी बनाया गया, झारखंड में पहला ऐसा मार्शल आर्ट के खिलाड़ी है जिन्हें जेडोकुवान ताइक्वांडो कुकीवान द्वारा इंडिया का अध्यक्ष बनाया गया है एम. अली. ने सबसे पहले ब्लैक बेल्ट की डिग्री मास्टर एस. श्रीनिवासन से 1985 में कराटे में ब्लैक बेल्ट लिया था उसके बाद हैदराबाद के मास्टर एम. जैंथ रेडी यू.एस. ताइक्वांडो के मास्टर है उनसे अली ने 1997 में ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन प्राप्त किया, काफी लंबे जर्नी तय करने के बाद उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल किया और उन्हें सिक्स डॉन से सम्मानित किया गया, उस समय उन्होंने कराटे का प्रैक्टिस शुरू किया था जब लोग इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे मगर आज घर-घर लोग कराटे मार्शल आर्ट के बारे में जानते हैं एम अली ने बताया कि अब तक लाखों बच्चों को आत्मरक्षा की कला को सीखा चुके हैं सरकार से आग्रह है कि जापान, कोरिया ,अमेरिका ,चाइना की तरह यहां भी मार्शल आर्ट के शोध के लिए स्कूल और यूनिवर्सिटी खोला जाना चाहिए ताकि देश और दुनिया में हमारे देश भारत का नाम और भी रोशन हो सके और यहां के लोगों को इसका फायदा मिल सके, एम अली ब्लैक बेल्ट सिक्स डेन प्राप्त करने के बाद , जीदोकवां ताइक्वांडो एवं आईटीटीएफ को और बढ़ावा देने के उद्देश्य झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के खेल मंत्री हाजी हफीजुल अंसारी एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर इस खेल को और आगे विस्तार करने के लिए सहयोग मांगा. खेल मंत्री ने आश्वासन दिया की झारखंड के बच्चों को इस आत्मरक्षा कलाकार लाभ मिल सके इसके लिए विस्तार करने में सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे वह प्राप्त किया यह झारखंड के लिए गर्व की बात है.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या