गया शहर के रेलवे अस्पताल स्थित मैदान में इमरान मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेले गए है। जिसमें मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद अबरार अहमद उर्फ भोला मियां, मो. मंजर हुसैन ने फीता काटकर उद्धघाटन किया गया है।
मेयर-डिप्टी मेयर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया है।
इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि अच्छा खिलाड़ी अपने खेल और व्यक्तित्व द्वारा दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा देता रहता है। अगर आपके पास प्रतिभा और कुछ करने की लालसा, हौसला और अनुशासन है तो एक न एक दिन आप सफलता जरूर प्राप्त करते हैं। टूर्नामेंट क्रिकेट मैच में मुझे बुलाने के लिए आयोजककर्ता का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।
वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि कोरोना काल के समाप्ति के बाद अब विभिन्न स्थानों पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। गया शहर के युवाओं में अपार क्षमता है और ये किसी भी क्षेत्र में खुद को स्थापित करने में सक्षम हैं। इन्हें बस ऐसे मंच की आवश्यकता होती है जहाँ ये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएँ।
खेल से शारिरिक व मानसिक विकास भी होता है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस