यूपी के जिला बुलन्दशहर के काला आम चौराहे पर कला चौपाल ट्रस्ट ने कुछ क्रांतिकारीओं के कलाचित्र बनाकर उन पर उनके नाम अंकित कर होर्डिंग लगा दिये गये थें। इन होर्डिंग पर बने फोटोओं पर लिखे नामों को देखकर हिंदू जागरण मंच के पदाअधिकारीओं व नगर के हिंदूवादी संगठनों में रोष उत्पन हो गया ओर उन सभी ने नाराज होकर एतराज जाताया कयोंकि उनका कहना है कि इन बेनर होर्डिंग पर उन क्रांतिकारीओं के नाम नहीं है जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया जैसै – मूलनायक बलिदानी कान्हा सिंह गुर्जर, भूपाल सिंह, तेजपाल सिंह, डोली सिंह जैसे सैंकड़ों बलिदानीओं के नामों को छिपापा गया हैं ओर उन लोगों के नामों को उजागर किया जा रहा हैं जिन लोगों ने कुछ भी नहीं किया ओर जिनका नाम व संबंध किसी भी प्रशासनिक विभाग में नहीं देखा जाता है। ओर बताया जा रहा है कि यह 1857 के बलिदानी व क्रान्तिकारी का अपमान किया जा रहा है। ओर बताया कि कला चौपाल द्वारा प्रशासनिक अनुमति लेकर ऐसे कार्यक्रम कर गलत तरीके की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है इसको रोकने व कानूनी कार्रवाई के लिए आज हिंदू जागरण मंच के पदाअधिकारीओं ने मिलकर जिले के मुखिया जी के नाम का एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। ओर कानूनी कार्रवाई की मांग उठायी है ।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि019/11/2022
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना