बता दे की आज यूपी बोर्ड का कक्षा 10 व 12 का परीक्षाफल घोषित हो गया। उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के रेलवे रोड़ पर संचालित अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज का हाई स्कूल का परीक्षाफल 97.75 रहा। कोलिज की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने बताया की हमारे स्कूल की अध्यापिकायों की भरपूर मेहनत आज रंग लायी है इस मेहनत का असर आज दिखाई दे रहा है जैसा की आज यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया जिसमें हमारे अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज का परीक्षाफल 97.75 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रथम स्थान पर मदीहा(90.50 %) , द्वितीय स्थान पर तनिषा(83.83%) ओर तृतीय स्थान पर सुमेका (82.50%) रही तथा इंटर का परीक्षाफल 96.72 प्रतिशत रहा जिसमें प्रथम वशु (78%) द्वितीय स्थान पर काजल भाटी (74.80%) तथा तृतीय स्थान पर मीना(72.80%) रही ।
इस परीक्षाफल की विजेयाताओं की तस्वीर पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-25/04/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज