उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में रेलवे रोड पर संचालित अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज में आज झंडा फहराकर गांधी जयंती व लालबहादूर शास्त्री की पुण्य तिथी मनायी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रधान श्री पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रकाश बंसल , प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री की तस्वीर के सामने दीप जलाकर फूलमाला पहनाकर याद किया ओर इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उनके जीवन शैली के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद छात्र छात्राओं व समस्त स्टाफ को दी ओर इसके बाद छात्र छात्राओं ने भी गांधी जी के जीवन शैली के बारे में अपने – अपने सुविचार रखें।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज