जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
सोमवार की सुबह बेखौफ अपराधियों द्वारा ऋतुराज को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसमें दो गुटों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया । इस घटना के बाद पुलिस सकते में आ गई और पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी में ऋतुराज हत्याकांड का मुख्य तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।टुनटुन यादव उर्फ टाइगर को मांगो बंदर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा अभियुक्त सुरजीत कुमार उर्फ सोनू यादव पिता दिनेश्वर यादव ग्राम विट्ठल पुर थाना जमुई को उसके घर से गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरे मुख्य आरोपी मनु कुमार मोदी पिता स्वर्गीय राजकुमार मोदी ग्राम नीमाभछियार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है आगे बताते चलें कि जमुई के बाईपास स्थित प्रमिला रेस्ट हाउस के पास अपराधियों ने सोमवार को ऋतुराज नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया था । जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई शहर में बायपास रोड स्थित प्रमिला रेस्ट हाउस के पास दो गुटों के बीच आपस मे मारपीट के दौरान एक युवक को सीने और बांह में गोली मार दिया जिससे मौके पर ही युवक का मौत हो गई । मृत युवक की पहचान कल्याणपुर वार्ड नंबर 21 निवासी बिनोद कुमार सिन्हा के 24 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार उर्फ ऋतु के रूप में हुई है. वहीं दूसरे घायल युवक की पहचान कल्याणपुर वार्ड नंबर 21 निवासी सुनील यादव के 24 वर्षीय पुत्र विक्रम यादव के रूप में हुई है. गोलीबारी की सूचना के उपरांत ग्रामीणों द्वारा गोली लगे युवक एवं घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गोली लगे युवक को मृत घोषित किया तो वही इलाज करा रहे युवक विक्रम यादव सदर अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हो गया । जमुई शहर में दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग में युवक के मौत की खबर से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. नियंत्रण गोली लगने से युवक की मौत होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुई शहर के कचहरी चौक पर युवक की लाश को रखकर सड़क जाम कर दिया ।