जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न पंचायतों में आज शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई बताते चलें कि छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में प्रखंड के 19 पंचायतों में से 10 पंचायत नियोजन इकाईयों के वर्ग 1 से 5 तक के सामान व उर्दू शिक्षकों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। लंबे समय से शिक्षक अभ्यर्थी इन पंचायतों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे। आज उनका सपना हकीकत में बदलने वाला है। काउंसलिंग को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बाबत बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के नैयाडीह, बेलंबा, रजौन, थम्हन, सारेबाद, पैरा मटिहाना, चुरहेत, लोहा, बाबुडीह व बलथर पंचायत नियोजन ईकाई में वर्ग एक से पांच तक के लिए सामान्य व उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं शेष बचे पंचायत नियोजन इकाइयों में विभाग के आदेश के बाद काउंसलिंग की जाएगी।