जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया बाज़ार निवासी आशीष कुमार बरनवाल को भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा देवघर की ओर से अमेरिका के बीमा क्षेत्र की विश्व स्तरीय संस्थान मिलेनियम डॉलर राउंड टेबल MDRT- 2021 के लिए चयनित किया गया है । यह उपलब्धि जीवन बीमा के क्षेत्र में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। ये COVID-19 लॉकडॉउन के बावजूद लोगों को अपनी सेवाएं बीमा ग्राहकों को देते रहे और जरूरतमंदों को सहयोग करते रहे।
इस उपलब्धि पर विकास अधिकारी राजीव कुमार भगत,शाखा प्रबंधक – सुशांत कुमार नायक सहित सभी अधिकारियों ने बधाई दी और सहायक प्रबंधक द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।

