जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय स्थित किसान भवन में चल रहे सात दिवसीय बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भूकंपरोधी मकान निर्माण के लिए आयोजित राज में स्त्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र के साथ 4900 रुपये का चेक उपलब्ध कराया।मौके पर सीओ राजेश कुमार ने बताया ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थानीय राजमिस्त्रियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किए जाने की योजना के तहत राजमिस्त्रीयों को भूकंपरोधी भवन निर्माण से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में बताया गया कि भूकंप से होने वाले जान -माल की व्यापक क्षति को कम करने तथा सुदृढ़ भवन निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल कर हम संबंधित आपदा को कम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोनो में 30 राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान प्रत्येक राजमिस्त्री को प्रति दिन 700 रुपये की दर से यानी प्रशिक्षण अवधि के सात दिनों के लिए कुल 4900 सौ रुपये का चेक दिया गया। मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी इंजीनियर मो आदिल हुसैन ,इंजीनियर दीपक कुमार व मास्टर ट्रेनर सीताराम मुखिया सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजमिस्त्री उपस्थित थे।