जमुई सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के मातम का पर्व मुहर्रम पर कोरोना संक्रमण के कारण इस बार ताजिया जुलूस भी नही निकलेगा। लोग घरों में ही मुहर्रम मनाएंगे। पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। आदेश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। आज सोनो थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ममता प्रिया और थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने संयुक्त रूप से की गई है । इस बैठक का संचालन कताॅ सोनो थाना एसआई उपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया । इसकी जानकारी बीडीओ ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक लगाए जाने की की जानकारी दी। वहीं कहा गया कि इस बार ताजिया के लिए लाइसेंस भी नहीं जारी किया जाएगा। बैठक में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई। कोरोना को लेकर दो गज की दूरी का पालन करने, मास्क का उपयोग करने और भीड़भाड़ में जाने से बचने की अपील की गई। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने कहा कि मुहर्रम लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उससे सख्ती से निपटा जाएगा। मौके पर ललित नारायण सिंह,परमेश्वर सिंह, जमादार सिंह,सुधीर सिंह, संजय सिंह, आलमगीर अंसारी, लक्ष्मीकांत यादव, निजाम अंसारी,मनीर अंसारी, सदीक अंसारी, इम्तियाज, संजय मंडल, रामदास यादव, गणेश पासवान, मिथिलेश पांडेय, संजय सिंह, विभूति सिंह,मोहम्मद सत्तार , शाहनवाज आलम, मुन्ना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आमलोग उपस्थित थे।