हजारीबाग: प्रखंड के ग्राम कोनहराकला के अडवार टोला का 200 केवीऐ का ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण लोग एक सप्ताह से अंधकार में रहने पर मजबूर हैं। बताते चलें की उमस भरी गर्मी और मोबाइल चार्ज नहीं होने के कारण लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। लोगों के मुताबिक मोबाइल चार्ज नहीं होने से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आई खराबी की सूचना विद्युत विभाग को अवगत करा दिया गया है। लेकिन अबतक विभाग मौन व्रत धारण किऐ हुऐ हैं। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया की बाजार रोड में ट्रांसफार्मर खराब होने से विभाग ने तुरंत उपलब्ध करा दी थी, वही कोनहाराकला के ग्रामीणों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही हैं।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या