बरकट्ठा:- झारखंड माध्यमिक वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को अनुदान के बदले वेतन को लेकर आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाड़ीह, बरकट्ठा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने एक दिवसीय हड़ताल करते हुए उपवास रखा। इस दौरान कर्मियों ने विद्यालय के मुख्य गेट को बंद रखा।इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि झारखंड राज्य वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 2अक्टूबर ,गांधी जयंती के अवसर पर राज भवन के सामने महाधरना का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें लगभग 10 हजार शिक्षक- कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। एक दिवसीय हड़ताल कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो0 मुजीब अंसारी ,लक्ष्मण प्रसाद, रविंद्र कुमार पांडेय, मो0 शमसुद्दीन अंसारी, राम कुमार पांडेय, राम कुमार मुर्मू, उपेंद्र कुमार पांडेय, विनोद कुमार, अनिता बास्के तथा अन्य कर्मी शामिल थे।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त