जोगता थाना स्थित 2212 में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मद आजाद आलम ने बताया कहा कि 22 12 में आने वाली नई आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय वरोजगार एवं विस्थापितों को उचित मुआवजा एवं रोजगार देना होगा सरकार द्वारा निर्धारित उचित मुआवजा एवं मेडिकल फैसिलिटी भी देना होगा जीसके बाद ही कंपनी को काम करने के लिए दिया जाएगा अगर कंपनी प्रबंधक इस पर विचार नहीं करेगी तो आर पार की लड़ाई होगी जब तक विस्थापित एवं बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जाएगा तब तक कंपनी को चलने नहीं दिया जाएगा BCCL प्रबंधक गुंडा और दलालों के बदौलत कंपनी चलाना चाहता है तो यह कभी नहीं होने देंगे और उनके गंदे मोनोपोली नहीं चलने देंगे वही राजू अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बेरोजगारों और जमीन मालिकों को उचित मुआवजा और रोजगार देना होगा नहीं तो होगी आर-पार की लड़ाई इस मौके पर मुख्य रूप से आजाद आलम राजू अंसारी डब्लू राम मोहम्मद गोरे पप्पू अंसारी सती शशि राम छोटे मनु नोनिया जीतन प्रीतम कुमार आरिफ अंसारी शहजाद अंसारी मोंटी अंसारी संजू आलम एलान खान अनवर हुसैन इसराफिल अंसारी सिकंदर खान पप्पू शाह एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त