जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो किसान भवन में गरमा मूंग बीज का वितरण जो अनुदानित मूल्य पर किया जाता है । उसका वितरण आज से वितरण शुरू हो गया है । जिसमें किसान ऑनलाइन के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और मुंग ले सकते हैं । बताते चलें कि मोहनी पूसा कृषि केंद्र लक्ष्मीपुर के तत्वावधान में आज प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य देव महतो के द्वारा आज किसानों को मुंग वितरित कर इसका शुभारंभ किया गया । लक्ष्मीपुर के वितरक मुरली कुमार गुप्ता और कृषि समन्वयक दिलीप कुमार , रोहित कुमार , रंजीत, विनीत नम्रता सिंह ,शिवेंद्र , अर्जुन किसान सलाहकार प्रमोद कुमार , मनोज कुमार , दिलीप दास , मंटू रावत , अशोक दास , उदय कुमार , निरंजन कुमार , परमानंद सहित बहुत से किसान सलाहकार और किसान मौजूद थे सभी की मौजूदगी में गरमा मूंग फसल का वितरण शुरू किया गया । प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री देव महतो ने बताया कि गरमा मूंग फसल को लेकर किसान काफी उत्साहित हैं और इसको लगाने के बाद किसान संतुष्ट दिख रहे हैं
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस