जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र से पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही की शराब तस्करी के लिए उपयोग में लाई जा रही स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर डुमरी के समीप की है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान चकाई की ओर से आ रही स्कूटी नंबर जेएच 15 यू 7639 को जांच के लिए रोका गया। स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसके डिक्की से 375 एमएल का 12 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्रांड का विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल स्कूटी व शराब को जब्त करते हुए स्कूटी सवार दोनो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के टिहिया के मृत्युंजय कुमार सिंह व सोनो थाना क्षेत्र के देवेपहड़ी के अजय सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर चरकापत्थर पुलिस ने भी एक बाइक से 14.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने यह बरामदगी खिजरा जंगल से की है। इस बाबत चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि चरकापत्थर के जंगली इलाकों से होकर गुजरने वाली कच्ची रास्तों से बाइक से झारखंड से शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तभी बाइक सवार पुलिस चेकिंग को देखते ही बाइक को छोड़कर जंगली क्षेत्र का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक से 14.6 लीटर इंपीरियल ब्लू व रॉयल चैलेंजर्स ब्रांड का शराब बरामद हुआ है। शराब तस्कर की बाइक भी जब्त की गई है। जब्त शराब व बाइक को थाना लाया गया और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।