जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर मे नक्सलियों के खिलाफ दिनांक 8/04/ 2022 को सी लेवल अप्स शैडो संचालन किया गया । ऑपरेशन में सम्मिलित पार्टी बी/215 बटालियन सीआरपीएफ ई/215 बटालियन सीआरपीएफ
जी /215 बटालियन सीआरपीएफ एव क्यूएटी/215 बटालियन सीआरपीएफ नक्सल सेल दिनांक 9 /04/ 2022 को क्यू ए टी/ 215, बी/215 बटालियन , ई /215 बटालियन , जी/ 215 बटालियन के साथ बरहट पुलिस के द्वारा सी लेवल संयुक्त अभियान श्री ओमकार नाथ सिंह एएसपी अभियान जमुई एवं चितरंजन कुमार थाना प्रभारी बरहट के नेतृत्व में चलाया गया दिनांक 9/0 4/22 के मध्य रात्रि लगभग 1:00 बजे गांव भरारी थाना बरहट जिला जमुई बिहार से एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की पहचान समर नैया उम्र 29 वर्ष पिता बाबून नैया,ग्राम भरारी थाना बरहट जिला जमुई बिहार के रूप में हुआ जिस पर बरहट थाना कांड संख्या 87/ 2021 दिनांक 4:08 2021 धारा 25 (1बी) 9/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 16,17, 18, 20, 21, 22 यूएपी एक्ट मैं आरोपी है । गिरफ्तार नक्सल के निशानदेही पर जोर वाड़ा गांव के दक्षिण पूर्व पहाड़ी गुफा से 2 नग ऑक्सीजन सिलेंडर, एक नाग थ्री इन वन एचपी लेजरजेट प्रिंटर बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली का नाम व पता समर नैया उम्र 29 वर्ष पिता बाबून नैया ग्राम भरारी थाना बरहट जिला जमुई बिहार बताया है ।