जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुझायत विद्यालय का शंका के घेरे मे आ गया है । बताते चले कि शिक्षा विभाग के सख्त रुख के बावजूद प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में नामांकन व स्थानांतरण प्रमाण पत्र में अवैध उगाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके लिए विद्यालय प्रधान तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कहीं विभागीय खर्च बता कर अवैध उगाही की जा रही है तो कहीं अवैध वसूली के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र विद्यालय के बदले अपने निजी आवास से दिया जा रहा है। ताजा मामला नैयाडीह पंचायत के मध्य विद्यालय बुझायत से जुड़ा है। यहां स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने में अवैध वसूली से संबंधित एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में अष्टम वर्ग के छात्र ने विद्यालय प्रधान दशरथ शर्मा पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में 250 रुपये प्रति छात्र अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में छात्र ने अपने अन्य साथियों का भी नाम बताया है जिससे विद्यालय प्रधान द्वारा 250 रुपये की वसूली की गई है।छात्र का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक दशरथ शर्मा स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए बच्चों को स्कूल के बदले घर पर बुलाते हैं और वही प्रति छात्र 250 रुपये लेकर स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करते हैं। पूछे जाने पर विद्यालय प्रधान दशरथ शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है ।स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने में कोई भी राशि लेना अवैध है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित विद्यालय प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी शिवकुमार शर्मा डीपीओ, स्थापना (शिक्षा) जमुई
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस