गया सोमवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत रत्न गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती के उपलक्ष्य में बंगाली कैलेंडर के अनुसार बोइशाख महीने के 25वें दिवस एवं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 मई 2022 को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया है जन संपर्क अधिकारी मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो० कामेश्वर नाथ सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया और इसके पश्चात कार्यालयी कार्य प्रारंभ हुए हैइस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी 25 भागों में शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया है कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य कवि सम्राट भारत रत्न गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के प्रति सम्मान और आदर प्रस्तुत करना है प्रशासनिक भवन के साथ – साथ विवि के अन्य प्रमुख भवनों क्रमशः आर्यभट्ट भवन, चाणक्य भवन, मालवीय भवन, विवेकानंद लेक्चर कॉम्प्लेक्स आदि में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ दिन की शुरुआत हुई है सोमवार सुबह विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों की अगुवाई में छात्र तथा छात्राओं के सामूहिक राष्ट्रगान गायन के उपरांत कक्षाएं प्रारंभ हुईं है सामूहिक राष्ट्रगान गायन से समस्त विश्वविद्यालय परिवार में देशभक्ति की भावना के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है |
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस