गया मे सोमवार को महादलित टोला चमरडीह ग्राम पंचायत बारा में समग्र उत्थान योजना द्वारा गया ज़िलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के पर एक शिविर का आयोजन किया गया है ।इसमे भारत एव बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित सभी ऐसे पात्र लाभूकों को चिन्हित करते हुए आज नगर प्रखणड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पाण्डेय के द्वारा सभी पात्र लोगो को विभिन्न योजना-जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना,खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन कार्ड,सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पेंशन के लाभार्थियों का आवेदन तैयार किया गया है।इस शिविर में ही सभी तरह के लाभकारी योजना के निमित्त जानकारी भी दी गयी है।सभी उपरोक्त योजना के निमित्त कुल लगभग डेढ़ सौ से अधिक आवेदन आए है
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस