जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
देश भर मे नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद क्षेत्र में शांति भंग ना हो और विधि व्यवस्था कायम रहे,इसको लेकर पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि हम सबों का दायित्व है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। हमलोग जिस प्रेम व भाईचारे के साथ रहते हैं उसमें कहीं खलल ना पड़े। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
अफवाहों पर ध्यान ना दें। किसी भी तरह की अफवाह की सूचना मिले तो इसकी जानकारी दें।सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर गैर जमानती धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मकबूल अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय, सरपंच रामाकांत पासवान सहित उपस्थित बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने शांति व्यवस्था कायम रखने व आपसी भाईचारा बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर मिथिलेश पांडेय, लभीत कुमार,जमुना ठाकुर, गणेश राम,संजय प्रसाद वर्णवाल, अब्दुल गनी, नकुल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।