जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सभी प्रखंडो मे दिव्यांगजनों की दिव्यांगता का आकलन करने के लिए जिले भर में आज से शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। मेडिकल बोर्ड में शामिल विशेषज्ञ चिकित्सक 6 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों की दिव्यांगता जांच कर दिव्यांगता प्रतिशत व प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे। शिविर आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा जमुई पारस कुमार ने शिविर आयोजन को लेकर प्रखंड साधन सेवी समावेशी शिक्षा एवं पुनर्वास विशेषज्ञ को बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित कर शिविर में अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब हो कि 6 से 18 आयु वर्ग के नामांकित/अनामांकित बच्चों की पहचान के लिए बीते 10 जून तक विभाग के द्वारा डोर टू डोर सर्वे का काम किया गया था। शिविर के द्वारा दिव्यांग बच्चों(अस्थि/श्रवण/ दृष्टिबाधित) का दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जायेगा । प्रखंड- तिथि- स्थल
अलीगंज- 20 जून- बीआरसी अलीगंज
बरहट- 21 जून- बीआरसी बरहट
लक्ष्मीपुर- 22 जून- बीआरसी लक्ष्मीपुर
गिद्धौर- 23 जून- बीआरसी गिद्धौर
झाझा- 24 जून- एमजीएच एस झाझा
सोनो- 25 जून- बीआरसी सोनो
चकाई- 27 जून- बीआरसी चकाई
खैरा- 28 जून- बीआरसी खैरा
सिकंदरा- 29 जून- बीआरसी सिकंदरा
जमुई- 30 जून- बीआरसी जमुई
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस