जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले भर मे घुम घुम कर जन अधिकार पार्टी ने शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में तेतरिया गांव में चौपाल लगाया और लोगों की समस्या सुनी। लोगों ने मौके पर मौजूद जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार से आवास योजना, शौचालय योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात कही। जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि जिन लोगों के पास पैसा है उन्हें ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है लिहाजा जो गरीब है वह आवास योजना का लाभ नहीं ले पाते है।शौचालय योजना में दिए जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी लोगों को नहीं मिल पाया है। बहुत से लोग राशन कार्ड से वंचित है। पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं। किसानों की समस्या के समाधान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात की जाएगी।फिर भी यदि हल नहीं निकला तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सुरेश कुमार वर्मा, लालू मंडल, भास्कर कुमार, विमल कुमार, परमेश्वर मंडल, फागू मंडल, दशरथ मंडल, महावीर मंडल, हारो मंडल, राकेश कुमार यादव, शिव शंकर मंडल, मिश्री मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस