जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव के मौके पर सोनो का यातायात व्यवस्था पूरी तरह जाम देखा गया गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई बताते चलें कि वैसे तो सोनो में आए दिन सड़क जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है लेकिन मंगलवार को महेश्वरी में आयोजित होने वाले लक्ष्मी नारायण महोत्सव को लेकर सोनो चौक तथा बाजार में रुक रुक कर जाम लगता रहा।
सोनो चौक से होकर गुजरने वाली एनएच 333 पूरी तरह जाम रही। वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान यात्री काफी परेशान थे।वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन द्वारा इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है। प्रखंड से होकर गुजरने वाली एनएच 333 व 333ए सहित सभी ग्रामीण सड़कों पर भी अब यह समस्या दिखने लगी है। इन सड़कों का अतिक्रमण, जाम का प्रमुख कारण है।
ऑटो चालकों व दुकानदारों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण करते जा रहे हैं। ऑटो चालकों की मनमानी से तो आम लोग परेशान हैं। बेतरतीब ढंग से सड़क पर गाड़ी पार्क करना, सड़क के बीच में ही गाड़ी खड़ी कर सवारी बैठाना, एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ करना, सवारी के लिए चौराहों पर गाड़ी खड़ी कर देना यहां के ऑटो चालकों की दिनचर्या है।पुलिस प्रशासन द्वारा इन ऑटो चालकों के विरुद्ध समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, दंडात्मक कार्रवाई भी की जाती है लेकिन पुलिस के जाते ही इन ऑटो चालकों की मनमानी फिर से शुरू हो जाती है।