जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के टहकार में जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक पक्ष से दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि टहकार के द्वारिका तूरी व मेघु तूरी के बीच जमीन बंटवारा हो चुका था, लेकिन मेघु तूरी व अन्य के द्वारा फिर से बटवारा करने के लिए कहा जाने लगा, जिसको लेकर रविवार को पंचायत हुई थी। पंचायत में दुबारा अमीन बुलाकर मापी करने की बात कही गई, लेकिन वेलोग पंचायत व दुबारा मापी का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध करने पर दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडा,ईंट पत्थर चलने लगा। इस घटना में एक पक्ष से कारू तूरी, उमेश कुमार,बुद्धन तूरी, द्वारिका तूरी, रोहिणी देवी, पेरिया देवी घायल हो गई।स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से कारू तूरी, उमेश कुमार व बुद्धन तूरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस