जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमेठियाडीह गांव में
श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के आयोजन किया गया जिसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड के अमेठियाडीह गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ ही सात दिनों तक चलने वाला ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया। बैंड बाजे के साथ निकले श्रद्धालु अमेठियाडीह से निकलकर मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए बरनार नदी घाट पर पहुंचे और नदी से जल भरने के बाद सिर पर कलश रख पुनः अमेठियाडीह के लिए रवाना हुए,जहां वृंदावन से आए पंडित धन्वंतरी दास जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ कार्य प्रारंभ हुआ। इस बाबत प्रवचनकर्ता व कथावाचक धन्वंतरी दास जी महाराज ने बताया कि अध्यात्म से मानव का सम्यक , सनातन व सर्वांगीण विकास होता है। कार्तिक माह में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से तमाम तरह के पापों व व्याधियों से मुक्ति मिलती है। यज्ञ यजमान सीता देवी व चंद्रशेखर पांडेय पूरे मनोयोग से भागवत कथा के आयोजन मे लगे हैं। उक्त आयोजन से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर टिहिया में भी श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कन्याओं व सौभाग्यवती महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बरनार नदी के दिनारी घाट पहुंची, जहां मध्य प्रदेश से आए विद्वान पंडित कथावाचक उद्धव जी गर्ग के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा पुनः टिहिया गांव पहुंची जहां विद्वान पंडितों ने कलश स्थापित किया। मौके पर मुख्य यजमान विनय पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।