जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत दिनांक 20/12/2021 को सशस्त्र सीमा बल की 58वीं स्थापना दिवस के अवसर पर 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जमुई के कमांडेंट विनय कुमार सिंह को गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक के हाथों नई दिल्ली के सशस्त्र सीमा बल हेडक्वार्टर में इस वर्ष का बेस्ट ऑपरेशनल अवार्ड की ट्रॉफी प्रदान की गई। ज्ञात हो कि जमुई, मुंगेर, लखीसराय व बांका जिला नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने इस वर्ष जमुई, मुंगेर व बांका जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए अभियान चलाकर बहुत सारे नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया व गिरफ्तार कर जेल भेजा, काफी मात्रा में हथियार व विस्फोटक पदार्थ जब्त की जिससे नक्सली वारदात में बहुत कमियां आई, जिसके लिए 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जमुई को इस वर्ष का बेस्ट ऑपरेशनल अवार्ड प्रदान किया गया । इस अवसर पर कमांडेंट विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय 16 वीं वाहिनी के ऑफिसर बृजेश सिंह प्रतिहार (2I/C), हेमंत कुमार (DC), मनोरंजन ब्रह्मा (DC), विमल भट्ट (AC) इंस्पेक्टर पी के मंडल, सैयद अफसर, ए० ओ०,मुकेश कुमार, अभिजीत आनंद सब इंस्पेक्टर भरत पाठक, रोहित कुमार हेड कांस्टेबल निरंजन कुमार, राज कुमार, संतोष कुमार सिपाही श्रीकांत सिंह, अमरदीप एवं 16वीं वाहिनी के सभी जवानों के कड़ी मेहनत का परिणाम है और आगे भी ऐसी कार्यवाही कर जमुई,लखीसराय, बांका व मुंगेर जिले के आसपास नक्सल प्रभावित इलाकों को अपने साहसी जवानों की मदद से नक्सल मुक्त बनायेंगे।