जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत बालू घाटो पर बालू उठाव में सरकार द्वारा तय मानकों का अनुपालन नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष नकुल सिंह ने तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है।उन्होंने इसके लिए मुख्य सचिव बिहार सरकार सहित सचिव खनन एवं भूतत्व विभाग, आयुक्त मुंगेर, डीएम जमुई, एसडीएम जमुई, जिला खनन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी सोनो को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के लिपटवा घाट, डुमरी घाट, जुगड़ी घाट, सोनो घाट, मानधाता घाट व बलथर घाट में संवेदक के द्वारा मनमाने तरीके से बालू का खनन व उठाव किया जा रहा है। इन घाटों पर नियम के विरुद्ध 15 से 20 फीट गहराई तक बालू का उठाव हो रहा है। इससे नदी के अस्तित्व पर खतरा तो मंडरा ही रहा है पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। मानक के विपरीत अत्यधिक गहराई तक बालू का उठाव के कारण जानमाल की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। प्रखंड की बड़ी आबादी कृषि पर आश्रित है और खेती का एक बड़ा भाग बरनार नदी के पानी से ही सिंचित होता है। गहराई तक बालू उठाव से सिंचाई की समस्या पैदा तो होगी ही, बरसात के दिनों में कटाव से खेतों में पानी घुस जाएगा। इससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति होगी। वहीं पेयजल स्रोत भी प्रभावित होगा।