गया जी धाम के समस्त पंडा समाज एवं पितृ पक्ष में सभी समाज के व्यवसायियों के प्रतिनिधि के तौर पर अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर पांडे के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा सह भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता , महिला मोर्चा अर्चना राय भट्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से शिष्टाचार भेंट किया तथा पूर्व की भांति गयाजी में पितृपक्ष मेला 19 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गया वासियों पर पिछले साल से इस कारण जो आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है उस विषय को संज्ञान में देते हुए साथ ही साथ राजस्व की भी पूर्ति हेतु एवं इस साल गया वासी आर्थिक संकट से और परेशान ना हो और जिनकी रोजी-रोटी पितृपक्ष मेले से चलती है, जिन पंडा समाज की रोजी-रोटी पितृपक्ष के आयोजन से चलती है इसमें सभी धर्म के सभी समाज के निचले तबके के लोग पितृ पक्ष में छोटा-छोटा रोजगार करके अपनी जीविकोपार्जन करते हैं । उनके हित को दृष्टि में रखते हुए इस आर्थिक मार को पिछले साल से जो वो झेल रहे हैं उस से निजात दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री के पास आज अर्चना रॉय भट्ट द्वारा चार पन्नों का ज्ञापन सौंपा गया है गया वासियों की सारी समस्याओं को संज्ञान में दिया तथा अच्छी बात यह है कि उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद ने अपने इच्छा भी जताई कि इस बार वह कोरोना प्रोटोकॉल को निर्धारित करते हुए पितृपक्ष मेले का आयोजन हो ऐसे उनकी कोशिश रहेगी । इसके लिए अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम उनका आभारी है और हमारी कोशिश होगी कि कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो , सामाजिक दूरी के साथ-साथ लोग मास्क का प्रयोग करते हुए , सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अपने पूर्वजों के पिंड दान हेतु कई वर्षों से जिस प्रकार से उनकी आस्था का निवास स्थान गया जी धाम में होने के कारण यहां आ रहे हैं वह पुनः आएं । किसी प्रकार की धार्मिक ठेस किसी भी श्रद्धालु को नही लगनी चाहिए l बिहार वासियों को भारतवासियों को ऐसा हमारा प्रयास होगा इस संबंध में पितृ पक्ष मेले से सम्बंधित सभी विषयों को संज्ञान में देते हुए अर्चना रॉय भट्ट ने गया वासियों की प्रतिनिधि के रूप पितृपक्ष मेले को कुछ निर्धारित सीमाओं के साथ आयोजित करने की मांग की रखी है। यह बातें की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना राय भट्ट ने कहीं है
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस