गया में कोविड-19 का वर्ष रहा। आई डब्लू सी गया की अध्यक्षा शुभ्रा गुप्ता के नेतृत्व में सदस्यों की सहयोग से क्लब द्वारा कई उत्कृष्ट कार्य किए गए जिसके लिए डिस्ट्रिक्ट 325 की अध्यक्षा डॉ शीला रंजन ने क्लब को कई अवार्ड दिए जिसका विवरण इस प्रकार है।बेस्ट क्लब आई डब्ल्यू सी गया बेस्ट प्रेसिडेंट शुभ्रा गुप्ता,आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी विम्मी लोहानी ,ग्रिटीट्यूड अवार्ड पीडीसी अंजना पोद्दार , एप्रिसिएशन अवार्ड पीडीसी किरण प्रकाश, पीसीसी दुर्वा सहाय रहे। दो नये क्लब आई डब्ल्यू से गया शेरघाटी और आई डब्लू सी गया सनराइज के लिए प्रशंसनीय अवार्ड दिए गए।डिस्ट्रिक्ट पीडीसी मीट, ईको ब्रिक्स से बनाए गए बेंच , वेदा ओल्ड एज होम अडॉप्ट करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्ट सिस्टम के लिए काऊ डंग लोग मेकिंग मशीन दिया मेकिंग मशीन , एलइडी सोलर पैनल एलइडी सोलर लाइट एंबुलेंस,कैटरेक्ट सर्जरी डीसी विजिट के लिए , कोविड-19 प्रोजेक्ट के लिए , ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इत्यादि पर किए गए प्रशंसनीय कार्य के लिए अवार्ड दिए गए।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल