धीरज गया
गया मे शहर के गेवालबीघा स्थित पार्टी लॉन बागीचा में रोटरी गया सिटी ने अपना 117वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शहर के वरीय चिकित्सक डॉक्टर ए.एन. राय शामिल हुए। इसके अलावा रोटरी गया सिटी अध्यक्षा ऋतु डालमिया,सचिव कंचन वर्मा व सभी नए-पुराने सदस्यगण शामिल हुए है।स्थापना दिवस के अवसर पर कई विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि रोटेरियन व वरीय चिकित्सक डॉक्टर ए.एन.राय ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया है।स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब की परंपरा को निभाते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक जरूरतमंद महिला को जीविकोपार्जन के लिए टोटो ऑटो रिक्शा प्रदान किया। महिला को चाबी सौंपी। स्थापना दिवस के पर मनोरंजन का भी भरपूर व्यवस्था की गई थी। रोटरी क्लब की सदस्यों के बीच तंबोला खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। कड़े मुकाबले में विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया। साथ ही पार्टी लॉन बगीचा की खूबसूरत व रंगीन माहौल में क्लब के सदस्यों ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति कर माहौल को सुरमई बना दिया। सदस्यों ने अपने बीते पुराने दिनों को याद ताजा करते हुए फिल्मी गीतों की लरी लगा दी और खूब वाहवाही लूटी। स्थापना दिवस के मौके पर चेयर मैन सतीश कुमार मोर, रो. शिवअरुण डालमिया,डॉ रतन कुमार, डॉ अमिता सिन्हा, डॉ सीएल नारायण, डॉ मृदुला नारायण,डॉ फरासत हुसैन,डॉ एम.एन.अंजुम,किरण प्रकाश,शिरिष प्रकाश,राजकुमार दुबे, उषा राज,विपेन्द्र अग्रवाल, प्रिया रंजन, विकास जिंदल, स्मिता अग्रवाल,संजय पाल,अनमोल अग्रवाल, डॉ बीके गौतम,पवन मोर, सोमेन्द्र अग्रवाल,संजय सिन्हा, पवनजी , प्रदीप अग्रवाल,प्रो.अरविंद,विनोद जी ,के के वर्मा,पीपी चखैयार व अन्य ख़ूब मौज मस्ती की।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस