जमुई:जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव निवासी धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया बताते चलें कि नक्सली धर्मेंद्र यादव विगत 15 वर्षों से फरार चल रहा था । 15 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार कि नक्सली धर्मेंद्र यादव 2005 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के अंतर्गत कुहिला के सारेबाद भाया अगहरा का सड़क निर्माण कार्य चल रहा था । कार्य के दौरान जब रात्रि में काम कर रहे मजदूर और कारीगर स्कूल में सोए हुए थे इसी बीच रात्रि में
अजय यादव अपने नर्सरी दस्ते के साथ पहुंचा और सभी काम करो कि का मोबाइल पैसा कपड़ा सामान इत्यादि जप्त कर लिया साथ ही प्रांगण में लगे ट्रैक्टर सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिसको लेकर सोनो थाना ने एक मामला दर्ज किया गया था जिस मामले में उसकी बहुत दिनों से पुलिस को तलाश थी आज रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गोधन तालाब स्थित बने मकान से जमुई पुलिस और सोनू पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस