जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनन विभाग व सोनो पुलिस ने बालू कारोबारियों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। खान निरीक्षक जमुई अनिल कुमार ने जब्त ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध सोनो थाना में केस दर्ज करवाया है।खान निरीक्षक ने बताया कि कई दिनों से थाना क्षेत्र के बाबुडीह से अवैध बालू खनन व ढुलाई की सूचना मिल रही थी। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बाबुडीह से ढुलाई में लगे बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस