जमुई :पडोसी के साथ हो रहे झगड़ा देखने गई महिला के साथ मारपीट

जमुई :जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र अंतर्गत रूझनियां गांव में
पड़ोसी के यहां झगड़ा देखने जाना एक महिला को महंगा पड़ गया। पड़ोसी ने उसके साथ ही मारपीट की, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। मामला चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रुझनियां का है।घायल महिला संजय देवी ने पड़ोसी घनश्याम को आरोपित करते हुए बताया कि जब वह उसके घर झगड़ा देखने गई, तो उसने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल संजय देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है।जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

Related posts