2 दिन पूर्व बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गाँव भोपुर में खेत में चारा काटने गयी एक 55 वर्षीय दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास पर विरोध करने पर नाकाम होने पर उस दरिंदे ने उस महिला का दराँती से गला रेत दिया था तभी उसके बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराया था ओर उस दरिंदे के शिकारपुर थाने में खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। वह दलित महिला की ईलाज के दोरान जिंदगी की जंग हार गई। मौत की खबर से गांव में हाहाकार मच गया। ओर गांव वालों में भारी रोष दिखाई दे रहा था। महिला का शव जब गांव में पहुंचा तो भारी पुलिस बल मुस्तैद नजर आया। गांव वालों व परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली सवाल उठाये है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
Dhanbad:खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक
खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक