रैयतों पर हुए हमले तथा अन्य उत्पीड़न मामले में मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे आए दिन हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 आउटसोर्सिंग कम्पनी के द्वारा रैयतों पर हमला तथा अन्य उत्पीड़न आम हो गया है ।
कम्पनी के लाईजरींग अधिकारी डाक्टर भक्ति सिंह का नाम गुंडे तथा उतपीडन के तौर पर हर जगह अपना काम शुरू कर दिया है
यह भी एक आश्चयज है की एक डाक्टर लाईजरींग अधिकारी बन गया है यह तो कुछ भी संशय होता है की उसका क्लिनिक गलत कार्यो का अड्डा तो नही जिसकी जाँच होनी चाहिए । उन्होने यह भी कहा की एक आदमी
कम्पनी के लाईजरींग अधिकारी और डॉक्टर बन बैठ कर चला रहा गुंडा का राज पर इस काम को साथ दे रही कुछ चुनिंदा लोग
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया