पलामू :-डाल्टेनगंज हरदिल अज़ीज़ मित्र राजीव रंजन पांडेय जो अब इस दुनियां में नहीं हैं उनके मित्र मंडली उनके द्वारा किये समाजिक कार्यों को उनके जन्मदिन के मौके पर सामाजिक बदलाव के वाहक को सम्मानित कर दिवंगत राजीव जी के प्रगतिशील विचारों को जन जन पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। उनके विचारों को मंज़िल तक पहुंचाने के लिए मित्रों की पूरी कायनात चट्टानी एकता के साथ सामाजिक दुनियाँ में संघर्ष के लिए कटिबद्ध हैं। सामाजिक सरोकार से गहरे तक जुड़े सोशल एक्टिविस्ट के रूप में मेरे नाम को प्रस्तावित किया और सादे समारोह आयोजित कर बड़े ही प्रभावशाली ढंग से अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ व मोमेंटो दे कर गर्मजोशी से स्वागत किया। निश्चित ही पलामू की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क खुला मंच वाट्सअप ग्रुप सामाजिक दुनियाँ में अपनी महती भूमिका निभा रहा है। हमे फ़ख़्र है कि बुद्धिजीवीयों की इतनी बड़ी सामाजिक जमात के सदस्य हैं।हम उम्मीद करते हैं यह मंच युवावर्ग के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राज्य के तरक़्क़ी का नया आयाम गढ़ेगा।जिस तरह से राजीव पण्डेय जी असमय हम सबों को छोड़कर दुनियाँ से कूच कर गए उसी तरह हम में से कौन विदा हो जायेगा कहना मुश्किल है।इसलिए झारखण्ड के लिए हम सब संयुक्त रूप से मिल कर कुछ ऐसा बेहतर कर जाएं कि जमाना याद रखे। उनके लिए दोस्ती का हम सबों को यही फ़र्ज़ होगा। आने वाला दिन में हम सबोंको अपने दिवंगत दोस्त से प्रखर प्रेरणा मिलता रहेगा,आगे की पीढ़ी उनके बताए मार्ग पर चलेगा।मजबूती के साथ हम सभी को आगे बढ़ना है।स्वर्गीय राजीव रंजन पण्डेय अमर रहें। उनके परिवार के साथ हमेशा सहयोगात्मक दृष्टि रहेगा।ईश्वर उनके आत्मा को यथोचित स्थान दें यही मेरी कामना है। इस मौके पर रजनीश सिंह,ललन सिन्हा,नवीन तिवारी,विनीत सिंह,अरविंद अग्रवाल,राजेश गुप्ता,विजय प्रसाद,नवीन शरण,नीरज राज, मन्नत बग्गा, संजीव सिंह,आनन्द मोहन व मंगल जी सहित अन्य कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव