निरंजन भारती को झारखंड कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. निरंजन भारती चौपारण प्रखंड के बेंदुआरा गांव के निवासी हैं. सिनेमा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए झारखंड कला रत्न से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।
श्री भारती को यह सम्मान आगामी 26 नवंबर 2021 को मुम्बई के बोरीवली स्थित प्रबोधनकार ठाकरे सभागार मे झारखंड इंटलैक्चुअल फोरम के द्वारा आयोजित झारखंड के 21वें स्थापना दिवस समारोह भारत रत्न रतन टाटा,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फंडनवीस , झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी , पदमश्री छूटनी महतो , पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख, की मौजूदगी में दिया जाएगा ।
ज्ञात हो कि युवा फ़िल्म निर्देशक निरंजन भारती को इससे पूर्व 2015 में नेशनल फ़िल्म डेवलोपमेन्ट कॉर्पोरेशन भारत सरकार के द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत शार्ट फ़िल्म महोत्सव में छोटी गलती लघु फ़िल्म के एक्सीलेंस सम्मान,झारखंड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट निर्देशक , दो बार झारखंड गौरव और एक बार महाराष्ट्र गौरव सम्मान समेत दर्ज़नों पुरस्कार व सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।
*सबरंग फ़िल्म से बतौर निर्देशक सिनेमा जगत में रखा था कदम*
निरंजन भारती कई फिल्मों एवं सीरियल में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने के बाद । सन 2017 मे सबरंग फ़िल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा । इसके बाद इन्होंने कुकी नामक फ़िल्म भी बनाया । सम्मान मिलने की जानकारी होने के बाद बाद फ़िल्म से जुड़े लोगों में हर्ष है। लोगों ने निरंजन को बधाई दी है.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या