फोटो : फीता काटकर उद्घाटन करते हुए।
चौपारण, प्रखंड के झारखंड बिहार स्थित सीमा पर अस्थित चोरदाहा में श्री श्री 1008 श्री सीताराम वाषिक यज्ञ महोस्तव का हुआ शुभारंभ यज्ञचार्य पंडित धनंजय शास्त्री गुरुधाम बक्सर गया ,तथा कथावाचक पूज्य श्री अर्चना कन्हैया त्रिवेदी केडी जी महाराज अयोध्या के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा । जिसमें पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सुखदेव पासवान एवं पिंटू राणा के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन करते और चोरदाहा पुलिस कैंप के अधिकारियों द्वारा प्रज्वल्लित कर शुभारंभ किया गया ,श्री सीताराम कथा वाचक के शुभारंभ के अवसर पर मुन्ना पासवान,कृष्ण कुमार पासवान,दीपक प्रसाद केसरी,पिंटू कुमार पासवान,सोनू कुमार पासवान,डॉक्टर इंद्रदेव पासवान,महेंद्र पासवान , पत्रकार राजकुमार राणा, जोगेश्वर, यादव, बिगन यादव ,भरत यादव, बबलू यादव, दिलीप ठाकुर,महेंद्र विश्वकर्मा,रंजीत ठाकुर ,रवि केसरी , शत्रुघन कुमार पासवान ,अरविंद केसरी,राहुल पासवान,रवि राणा, द्वारा यज्ञ को सफल बनाने में सहयोग किया ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।