Posted by Dilip Pandey
शिक्षा विभाग के सौजन्य से समहरणालय सभागार में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्राफी आदि देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा नेक पेशा है तथा यह एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे समाज की दशा एवं दिशा बदली जा सकती है। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षण कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच आज सरकारी विद्यालय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता एवं संसाधनों को बढ़ाने के कई प्रयास किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन भी डीएमएफटी के माध्यम से विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के आर्दश होते हैं बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा निखारने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि समाज को भी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक माहोल देने में अपना सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर शिक्षकों के अलावे प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटरा, कार्यालय कर्मी सहित कई अन्य को उनके बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न