झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आउटरीच अभियान एवं मूल्य वृद्धि के विरोध में आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को लेकर जिलाध्यक्षों,अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक हुई,उक्त बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह माननीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव जी, माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित सभी जिला के जिलाध्यक्ष मौजूद थे। उक्त समीक्षा बैठक में शामिल होते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलो में चल रहे आउटरीच अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई एवं केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल- डीजल, रसोई गैस सहित अन्य पदार्थों में की गई मूल्यवृद्धि के विरोध में आन्दोलनात्मक रुप रेखा तैयार की गई आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई महंगाई एवं मूल्यवृद्धि के विरोध में आगामी 17 जुलाई 2021 को राज्य के सभी जिलो में जिलास्तरीय साइकिल यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा साथ साथ 19 जुलाई 2021 को सभी जिलों के पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाई जाएगी एवं 28 जुलाई 2021 को महंगाई एवं मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन की जाएगी।आगे उन्होंने कहा कि ओक कार्यक्रम को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रुपरेखा तैयार कर महंगाई एवं मूल्यवृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार विरोध प्रदर्शन की जाएगी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या