हजारीबाग/बरकट्ठा:- प्रखंड के चेचकपी पंचायत अंतर्गत केवालु ग्राम स्थित नौघरिया टोला जाने के लिए एक नाले को पार करना पड़ता है। बरसात में लोंगो को आवागमन के लिए भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं। गांव वालों ने नाले में बिजली के टूटे पोल से अस्थाई पूल निर्माण किया है। उसी के सहारे उस टोले के लोग अपनी मोटरसाइकिल भी जान जोखिम में डालकर पार करते हैं।इसी रास्ते से नौनिहाल स्कूल आते जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बच्चों के हाथ पैर इस पूल पर टूट चुका है। गत वर्ष बरसात के मौसम में एक बच्चा इस अस्थाई पुल को पार करने के क्रम गिर जाने के बाद पानी के बहाव में बह गया था। कई मवेशी भी इस नाले में गिरकर चोटिल व मृत हुए हैं। टोले की लगभग तीन सौ की आबादी है। इस टोले के ग्रामीणों की सबसे बड़ी विडंबना है कि जब किसी के घर शादी समारोह होता है तो दूल्हे और बाराती की गाड़ी नाला के कारण घर तक नहीं आ पाती है। दूल्हे और बारातियों को पैदल आना जाना पड़ता हैं। स्थानीय निवासी प्रकाश साव ने कहा कि हम लोग कई बार विधायक और मुखिया से नाले पर पुलिया निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। कहा कि हमलोग मजबूर होकर किसी भी जनप्रतिनिधि को वोट नहीं देंगे। कलावती देवी ने कहा की रात में प्रसूता को प्रसव कराने के लिए आने जाने में काफी परेशानी होती है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या