हजारीबाग/बरकट्ठा:- गोरहर थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कीर्ति वाला लकड़ा ने की।बैठक में उपस्थित बीडीओ कीर्ति बाला लकडा, सीओ श्रीकांत लाल मांझी, इंस्पेक्टर नलिन मरांडी ,थाना प्रभारी अरुण कुमार ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को पढ़कर लोगों को सुनाया तथा पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को कहा। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी गोरहर ने कहा कि अपने धार्मिक स्थल पर ही पर्व को मनाएं। जो भी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन है वे अपने व्हाट्सएप ग्रुप को पर्व तक ओन्ली फॉर एडमिन कर दें ताकि किसी प्रकार का असामाजिक पोस्ट मीडिया पर वायरल ना हो सके। बैठक में वीडीओ कृति वाला लकड़ा, सीओ श्रीकांत लाल मांझी, इंस्पेक्टर नलिन मरांडी, थाना प्रभारी अरुण कुमार, शिलाडीह मुखिया नरेंद्र सिंह, बेलकपी मुखिया गुड्डी देवी ,झामुमो नेता वासुदेव मंडल समाजसेवी निजाम अंसारी, समीम अंसारी ,शेर मोहम्मद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।